Mar 23, 2024, 01:58 PM IST

रूपवान होने के अलावा नकुल के पास थीं ये दिव्य शक्तियां

DNA WEB DESK

पांडव भाइयों में नकुल अपनी खूबसूरती की वजह से जाने जाते हैं. वह पांचों भाइयों में सबसे रूपवान थे. 

नकुल को भी शिक्षा और युद्ध कला का प्रशिक्षण बाकी राजकुमारों की ही तरह गुरु द्रोणाचार्य ने ही दिया था.

रूपवान होने के अलावा नकुल के पास कई दिव्य शक्तियां भी थीं जिनका इस्तेमाल पांडवों ने महाभारत के युद्ध में किया था. 

अर्जुन और भीम को उनके पराक्रम की वजह से जाना जाता है, लेकिन नकुल और सहदेव ने भी महाभारत के युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी. 

नकुल श्रेष्ठ तलवारबाज थे और वह बारिश के दौरान तेज बूंदों की धार के बीच भी कुशलता से तलवार चला सकते थे. 

नकुल कुशल घुड़सवार भी थे और घोड़ों को प्रशिक्षित करने उन्हें आदेश देने और नियंत्रित करने की असाधारण क्षमता थी.

अश्विन देवता के पुत्र होने की वजह से नकुल आयुर्वेद के ज्ञाता और विशेषज्ञ थे. नकुल की यह विद्या युद्ध में काम आई थी. 

इसके अलावा, पांडवों में नकुल ही कूटनीति में निपुण थे और किसी भी युद्ध में कूटनीति महत्वपूर्ण होती है. 

अपने भाई सहदेव की ही तरह नकुल को भी ज्योतिष विद्या, नक्षत्रों की गणना और ऋतु परिवर्तन को समझने की दक्षता थी.