Sep 4, 2024, 11:44 PM IST

भीष्म पितामह को कैसे मिला था इच्छा मृत्यु का वरदान?

Aditya Katariya

भीष्म पितामह महाभारत के एक अहम किरदार हैं, जिन्हें उनके पिता शांतनु ने इच्छा मृत्यु का वरदान दिया था.

आइए यहां जानते हैं कि भीष्म पितामह को इच्छा मृत्यु का वरदान कैसे मिला था.

जब शांतनु सत्यवती से विवाह करना चाहते थे, तो सत्यवती ने शर्त रखी कि उनका पुत्र ही हस्तिनापुर का राजा बनेगा.

शांतनु इस शर्त के लिए तैयार नहीं थे. इससे दुखी होकर शांतनु ने राजगद्दी छोड़ने का फैसला कर लिया था.

जब उनके बेटे देवव्रत को इस बात का पता चला तो उन्होंने अपनी मां सत्यवती से वादा किया कि वह आजीवन ब्रह्मचारी रहेंगे और उनके संतान को हस्तिनापुर की गद्दी दिलवाएंगे.

शांतनु अपने बेटे के इस बलिदान से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने देवव्रत को 'भीष्म' नाम दिया. 

उन्होंने भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान दिया. इस वरदान के अनुसार, भीष्म अपनी मृत्यु का समय खुद चुन सकते थे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.