Apr 20, 2024, 09:59 PM IST

पूर्व जन्म में कौन थे दानवीर कर्ण

Nitin Sharma

महाभारत में पांडवों के भाई होने के बाद भी कौरवों का साथ देने वाले कर्ण को जीवन भर यातनाएं झेलनी पड़ी.

महाभारत में कर्ण योद्धा होने के साथ ही बड़े दानवीर थे. इसके बावजूद हर जगह पर उनका अपमान हुआ. 

पौराणिक कथा और शास्त्रों की मानें तो कर्ण को महाभारत में मिले अपमान की वजह उनका पूर्व जन्म में पापी होना था.

दरअसल महाभारत से पूर्व जन्म में कर्ण राक्षस थे. उन्हें सूर्य की कृपा प्राप्त थी. इसलिए उन्होंने कई ऐसे पाप किये जो बेहद बड़े थे.

दंभोद्भवा के पापों के बढ़ने पर नर नारायण ने उनके वध करने का जिम्मा उठाया. दंभोद्भवा का कवच टूटता और नर नारायण में से एक की मृत्यु होती. इस पर दूसरा भाई अपने तप से दूसरे को जीवित कर देता और दंभोद्भवा से युद्ध करने लगता तब तक दूसरा भाई तप करता रहता.

इस तरह से नर नारायण ने दंभोद्भवा के 999 कवच तोड़ दिये. इसके बाद दंभोद्भवा छिप गया. अगले जन्म वह कर्ण के रूप में कवच कुंडल के साथ पैदा हुआ. 

महाभारत में कर्ण के वध के लिए भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन ने दोबारा जन्म लिया. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)