Jun 3, 2024, 07:30 AM IST

दुर्योधन से प्यार नहीं, बहुत ज्यादा नफरत करता था मामा शकुनि

Nitin Sharma

महाभारत युद्ध के साक्ष्य और तमाम कथाएं कलयुग में भी प्रचलित हैं. 

कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध हुआ. इस युद्ध को कराने से लेकर कौरवों की हार के पीछे कई लोगों की अहम भूमिका रही. 

पौराणिक कथा के अनुसार, महभारत युद्ध कराने के पीछे सबसे बड़ा हाथ कौरवों के मामा शकुनि का था. 

दुर्योधन अपने जिस मामा शकुनि को बेहद खास मानता था. वह शकुनि दुर्योधन से मन ही मन नफरत करता था. उसी ने कौरवों को पांडवों के प्रति भड़काया. 

शकुनि कौरवों का अंत कराना चाहता था. इसी लिए शकुनि ने दुर्योधन को गलत सीख देकर उन्हें पांडवों के खिलाफ खड़ा कर दिया. 

शकुनि के दुर्योधन समेत कौरवों से नफरत की वजह बहन गांधारी का जबरन धृतराष्ट्र से विवाह था, जिसे भीष्म पितामह ने कराया था.

वहीं शकुनि के पिता भाई से लेकर उसके बेटों की हत्या भी कौरवों ने की थी. इसका बदला लेने के लिए ही शकुनि ने अपने भांजों को गलत शिक्षा दी. 

शकुनि ने कसम खाई थी कि वह कौरवों का अंत कराने के बाद ही अपने घर लौटेगा. उससे पहले वह गांधारी के घर में रहा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)