May 6, 2024, 11:01 AM IST

भीष्म को क्यों मां गंगा ने कायर कहा था? 

Ritu Singh

भीष्म पितामह को महाभारत का वो योद्धा माना गया जिनके बल पर कौरव वंश फलाफुला था.  

धनुर्धर भीष्म से समकालीन राजा भी भय से कांपते थे लेकिन एक बार उनकी ही मां गंगा ने उन्हें कायर कह दिया था.

असल में जब भी भीष्म किसी बात से दुखी होते थे तो वह गंगा किनारे जाकर अपनी मां को याद करते थे और मां से अपना दर्द कहते थे.

कौरव-पांडवों के बीच बढ़ते मनमुटाव से दुखी एक बार फिर भीष्म अपनी मां गंगा को पुकारे और दर्द कहा.

तब मां गंगा ने उनसे जो कहा उसे सुनने के बाद भीष्म ने प्रण लिया कि वह अब अपनी मां को कभी नहीं पुकारेंगे और खुद वह उनसे मिलने आएंगी.

असल में मां गंगा ने भीष्म का दुख सुनकर कहा कि वह हर बार कायरों की तरह उनके पास क्यों आते हैं.

क्या अपने पिता शांतनु को ब्रह्मचर्य का वचन देते हुए उन्होंने उनसे पूछा था?

मां गंगा ने कहा कि क्या जो भी प्रतिज्ञा भीष्म तुमने की वह मुझसे पूछ कर लिया था?

अगर बिना पूछे ही सारे निर्णय तुमने लिए तो अब जो सामने आ रहा उसे भी अपने दम पर निर्णय लो.

इतना सुनने के बाद भीष्म ने अपनी मां गंगा की आज्ञा मानने का वचन दिया और पूरे जीवनकाल वह मां गंगा को कभी नहीं पुकारे.