Sep 9, 2024, 06:30 PM IST

महाभारत के युद्ध में गणेश जी ने दिया था इस पांडव भाई को खास वरदान

Smita Mugdha

गणेश जी को विघ्नहर्ता और सिद्धिविनायक भी कहा जाता है और इसलिए शुभ काम की शुरुआत उनके नाम से होती है. 

आज भी ज्यादातर घरों में यह परंपरा है कि किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. 

क्या आप जानते हैं कि महाभारत के युद्ध में विजय की कामना करते हुए पांडवों ने भी गणपति की पूजा की थी. 

भगवान श्रीकृष्ण के निर्देश पर पांडव भाइयों ने विधिवत तरीके से गणेश जी की पूजा करन विजय का आशीर्वाद मांगा था. 

यूं तो गणेश जी में सभी पांडव भाइयों की आस्था थी, लेकिन सबसे बड़े भाई धर्मराज युधिष्ठिर गणेश जी के पक्के भक्त थे. 

धर्मराज युधिष्ठिर ने गणेश जी की विधिवत पूजा की थी और बाकी पांडव भाइयों ने भी सिद्धिविनायक से विजय का आशीर्वाद मांगा था. 

पांडवों ने सिद्धिविनायक की पूरे विधि-विधान से पूजा की थी जिससे गणपति काफी खुश हुए थे. 

पांडवों की पूजा से प्रसन्न होकर गणेश जी ने उन्हें युद्ध में विजय के साथ यश का आशीर्वाद दिया था. 

पांडवों के पास श्रीकृष्ण थे, इसके बाद भी खुद भगवान कृष्ण ने युद्ध शुरू होने से पहले गणपति की पूजा का निर्देश दिया था.