Jun 15, 2024, 10:53 AM IST

महाभारत में किस योद्धा के पास थी सबसे बड़ी और निपुण सेना

Nitin Sharma

महाभारत में एक से बड़े एक योद्धा थे. इनमें भी सबसे बड़े योद्धा और हर कला में निपुण भगवान श्रीकृष्ण थे. 

महाभारत में सबसे बड़ी और निपुण सेना भगवान श्रीकृष्ण के पास थी. 

कौरव और पांडव युद्ध से पहले सहयोग प्राप्त करने के लिए श्रीकृष्ण के पास ही पहुंचे थे. 

श्रीकृष्ण ने दुर्योधन और अर्जुन को एक साथ बैठे देख कहा कि मैं तुम दोनों की मदद करूंगा. 

लेकिन सेना मैं सिर्फ 1 को ही दे सकता हूं और दूसरे के साथ खुद चल सकता हूं. यह तुम चुनाव खुद कर लो कि किस को क्या चाहिए. 

इस पर अर्जुन ने श्रीकृष्ण को साथ लेने की बात कही. यह सुनते ही दुर्योधन प्रसन्न हो गया. क्यों कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी सबसे प्रबल नारायणी सेना उनको दे दी. 

श्रीकृष्ण की बड़ी और निपुण सेना की वजह से ही कौरव युद्ध के मैदान में पांडवों के सामने कुछ समय के लिए टिक पाये.

हालांकि अर्जुन ने खुद भगवान श्रीकृष्ण को अपनी तरफ ले लिया. इसी के चलते पांडवों की जीत हुई.