May 6, 2024, 01:11 PM IST

5 पांडवों में जलपरी थी इस योद्धा की पत्नी

Nitin Sharma

महाभारत में द्रौपदी के अलावा भी कई ऐसी खूबसूरत और प्रतापी महिलाएं थी, जिनका इसमें जिक्र किया गया है. 

इन्हीं में से एक 5 पांडवों में सबसे शक्तिशाली अर्जुन की चौथी पत्नी उलूपी थी.

अर्जुन की उलूपी से पहली मुलाकात 1 साल के वनवास के बीच हुई थी. वह नागराज कौरव्य की बेटी थी.

वह नागलोक से होने के साथ ही जलपरी भी थी. उलूपी ने ही अर्जुन को जल में हानिरहित रहने का वरदान दिया था. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक युद्ध में अपने पुत्र द्वारा अर्जुन को मारे जाने के बाद उसी ने नागमणी की सहायता से अर्जुन को पुनर्जीवित किया था. 

उलूपी ने ही अर्जुन की दूसरी रानी चित्रांगदा से प्राप्त पुत्र वभ्रुवाहन को युद्ध में लड़ने की शिक्षा दी थी.

उलूपी के पिता कौरव्य ने अपनी बेटी को अर्जुन को अर्पित किया था. दोनों से ईरावन नाम का पुत्र प्राप्त हुआ था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)