Aug 24, 2024, 12:08 PM IST
महाभारत में मां के गर्भ से नहीं ऐसे जन्मे ये 2 योद्धा
Anamika Mishra
महाभारत में कई ऐसे योद्धाओं का जन्म हुआ जिन्होंने अपनी माता के गर्भ से नहीं बल्कि किसी अन्य तरीके से जन्म लिया.
आज हम आपको ऐसे दो योद्धाओं के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी माता के गर्भ से जन्म नहीं लिया था.
इन दो योद्धाओं का नाम कृपाचार्य और द्रोणाचार्य था.
कृपाचार्य के पिता शारद्वन गौतम ऋषि के पुत्र थे, जिनकी तपस्या भंग करने के लिए गौतम ऋषि देव कन्या भेजी थी.
देव कन्या को देखते ही शारद्वन कामपीड़ित हो गए और उनका वीर्य दो पत्थरों पर गिरा जिससे कृपा और कृपी का जन्म हुआ.
इसी तरह महर्षि भारद्वाज नदी में स्नान करने गए थे तभी उनकी नजर एक अप्सरा पर पड़ी.
अप्सरा की खूबसूरती को देखकर वो मोहित हो गए और काम भावना से पीड़ित हो गए.
इससे महर्षि भरद्वाज कामातुर हो गए और उनका वीर्य टपक पड़ा. उन्होंने उस वीर्य को एक द्रोण (मिट्टी के कलश) में रख दिया.
द्रोण यानी कलश से पैदा होने के कारण उनका नाम द्रोणाचार्य पड़ा.
Next:
किस धर्म में होती हैं सबसे ज्यादा शादियां
Click To More..