Jul 14, 2024, 08:34 AM IST

पांडव भाइयों में कौन-कितने वर्षों तक रहा था जीवित?

Aman Maheshwari

महाभारत के युद्ध से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. महाभारत युद्ध में कई योद्धाओं की मौत हो गई थी.

इस युद्ध में पांडवों की जीत हुई थी और उन्होंने इसके बाद हस्तिनापुर पर राज किया था. युधिष्ठिर हस्तिनापुर के राजा बने थे.

उन्होंने हस्तिनापुर पर 36 सालों तक शासन किया था. इसके बाद वह अपने भाइयों और पत्नि के साथ यमलोक चले गए थे.

मृत्यु के समय पांडवों की उम्र क्या थी इस बारे में महर्षि वेद व्यास ने अपने ग्रंथ में बताया है. चलिए आपको बताते हैं पांडव कितने साल जीवित रहे थे.

महर्षि वेद के रचित ग्रंथ के अनुसार, युधिष्ठिर की आयु 54 वर्ष थी. अर्जुन की उम्र 44 साल थी और भीम की उम्र 49 वर्ष थी.

ग्रंथों के मुताबिक नकुल और सहदेव अर्जुन से दो साल छोटे थे. यानी उन दोनों की उम्र 42 वर्ष के करीब रही होगी. इसके अलावा उस समय श्रीकृष्ण की उम्र 82 वर्ष थी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.