Jul 3, 2024, 11:03 AM IST

इस श्राप के कारण हुई थी भीम के पुत्र घटोत्कच की मृत्यु

Aman Maheshwari

महाभारत के कई अनसुने किस्से हैं जिन्हें बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. आज हम आपको महाभारत में घटोत्कच की मृत्यु के कारण के बारे में बताएंगे.

घटोत्कच भीम और हिडिम्बा का पुत्र था. हिडिम्बा ने अपने पुत्र को आदेश दिया था कि वह कभी भी द्रौपदी को नहीं देखेगा और न ही उसका सम्मान करेगा.

भीम के राज्य में जब घटोत्कच ने प्रवेश किया तो उसने मां के आदेश का पालन किया. घटोत्कच ने भीम को न देखा और न सम्मान दिया.

इस बात पर द्रौपदी को अपमानित महसूस हुआ. ऐसे में द्रौपदी ने घटोत्कच को श्राप दिया था. द्रौपदी ने घटोत्कच को भयंकर श्राप दिया था.

उन्होंने श्राप दिया कि, तुम्हारा जीवन बहुत ही छोटा होगा और बिना किसी युद्ध के ही तुम मारे जाओगे.

बाद में घटोत्कच की मृत्यु ऐसे ही हुई थी. वह महाभारत में बिना किसी युद्ध के कम आयु में मारा गया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.