Jun 26, 2024, 04:34 PM IST

महाभारत में युद्ध के दौरान रात में साथ बैठते थे कौरव-पांडव

Nitin Sharma

महाभारत का युद्ध कौरव और पांडवों के बीच हुआ. इसमें करोड़ों योद्धा और सैनिक लड़े थे. 

​महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था और इस पूरे युद्ध के दौरान कौरव और पांडव हर दिन शाम को साथ बैठते थे.

पौराणिक कथाओं के अनुसार महाभारत का युद्ध सूर्योदय के बाद शुरू होता था और सूर्यास्त पर बंद हो जाता था. 

सूर्यास्त के बाद कौरवों और पांडवों समेत उनकी सेना एक जगह पर बैठती थी. 

क्योंकि कौरवों और पांडवों समेत उनकी सेना के लिए भोजन एक जगह ही बनता था. 

भोजन बनाने की जिम्मेदारी श्रीकृष्ण ने उडुपी नरेश को दी थी. इसलिए दोनों ही दुश्मन साथ बैठकर भोजन करते थे. 

अगले दिन फिर से सूर्योदय के बाद कौरवों और पांडव सेना के साथ युद्ध के मैदान में उतर जाते थे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)