Nov 22, 2024, 04:58 PM IST
महाभारत में किन दो योद्धाओं ने जी सबसे लंबी जिंदगी
Aditya Prakash
ये दोनों योद्धा धृतराष्ट्र से भी कहीं पहले पैदा हो गए थे.
इन दोनों योद्धाओं की मृत्यु महाभारत युद्ध या उसके आसपास हुई.
पांडवों ने युद्ध के बाद हस्तिनापुर पर करीब 36 सालों तक राज किया.
ये दोनों योद्धा थे द्रोणाचार्य और भीष्म.
दोनों की उम्र 120 साल के आसपास थी.
भीष्म के बारे में महाभारत और शास्त्रों में ये कहा गया कि उनकी आयु 110 से 120 सालों के बीच थी.
द्रोणाचार्य के युद्ध कलाओं के मास्टर और एक समर्पित गुरू थे, जिसने उनकी शारीरिक फिटनेस और मानसिक पैनेपन में योगदान दिया.
Next:
इन आदतों से कम होती है आपकी वेल्यू
Click To More..