Jul 9, 2024, 02:02 PM IST

भीष्म पितामह को किसने दिया था 'इच्छा मृत्यु' का वरदान?

Nitin Sharma

महाभारत के प्रमुख स्तंभों में भीष्म पितामह का नाम जरूर आता है. उनके पिता शांतनु हस्तिनापुर के राजा थे.

बताया जाता है कि एक समय भीष्म पितामह के पिता शांतनु आखेट के लिए निकले थे. वह यह करते हुए दूर वन में पहुंच गये. 

यहां हस्तिनापुर के राजा शांतनु की मुलाकात सत्यवती से हो गई. 

शांतनु सत्यवती के साथ वन में मौजूद उनके आश्रम में पहुंच गये. यहां दोनों एक दूसरे को चाहने लगे.  

इसी के बाद राजा शांतनु ने सत्यवती के पिता के सामने उनकी पुत्री से विवाह करने का प्रस्ताव रख दिया. 

सत्यवती के पिता शांतनु ने प्रस्ताव तो स्वीकार कर लिया, लेकिन विवाह से पूर्व सत्यवती ने शांतनु के सामने शर्त रख दी.   

सत्यवती ने कहा कि शांतनु के बाद उनका पुत्र ही राजा होगा. यह जानकार भीष्म पितामह ने आजीवन विवाह न करने की प्रतिज्ञा ले ली. 

पुत्र का अपने प्रति यह त्याग देखकर पिता शांतनु ने भीष्म पितामह को इच्छा मृत्यु का वरदान दे दिया.