Nov 6, 2024, 10:00 PM IST

इस श्राप की वजह से अर्जुन से हार गया था कर्ण

Aditya Katariya

महाभारत के युद्ध में कर्ण और अर्जुन दोनों ही बहुत शक्तिशाली योद्धा थे.

लेकिन क्या आप जानते हैं किस श्राप के कारण सूर्यपुत्र कर्ण को अर्जुन के हाथों हार मिली थी. अगर नहीं, तो आइए यहां जानें

ऐसा माना जाता है कर्ण जब परशुराम से शिक्षा ले रहे थे, तब उन्होंने एक झूठ बोला था.

जब परशुराम कर्ण की जांघ पर सिर रखकर आराम कर रहे थे, तभी एक बिच्छू ने कर्ण के पैर में डंक मार दिया. कर्ण ने अपने गुरु को जगाना नहीं चाहा और दर्द सहन करते रहे.

इससे उसकी जांघ पर गहरा घाव हो गया. जब परशुराम की नींद खुली और उन्होंने कर्ण के घाव को देखा तो वे समझ गए कि कर्ण क्षत्रिय है.

इस झूठ के कारण परशुराम ने कर्ण को श्राप दिया कि जब उसे ब्रह्मास्त्र की सबसे ज्यादा जरूरत होगी, तो वह इसका उपयोग करना भूल जाएगा.

महाभारत युद्ध के अंतिम क्षणों में यह श्राप सच हो गया और कर्ण अपनी शक्तियां खो बैठे और अर्जुन से हार गए थे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.