Jul 21, 2024, 01:10 PM IST

महाभारत में इस योद्धा को हो गया था जलपरी से प्यार

Anamika Mishra

महाभारत में द्रोपदी के समान कई खूबसूरत और प्रतापी महिलाएं थीं. 

इन्हीं खूबसूरत स्त्रियों में से एक अर्जुन की चौथी पत्नी उलूपी थी. 

उलूपी नागराज कौरव्य की बेटी थी और अर्जुन से उनकी पहली मुलाकात वनवास के दौरान हुई थी. 

उलूपी ने अर्जुन को जल में हानिरहित रहने का वरदान दिया था.

उलूपी नागलोक की होने के साथ-साथ एक जलपरी भी थी. 

माना जाता है अर्जुन की दूसरी रानी चित्रांगदा के पुत्र बभ्रुवाहन को उलूपी ने ही युद्ध में लड़ने की शिक्षा दी थी. 

उलूपी के पिता कौरव्य ने अपनी बेटी को अर्जुन के हवाले किया था.

अर्जुन और उलूपी का एक पुत्र था जिसका नाम इरावन था. 

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.