May 20, 2024, 09:02 PM IST

किस योद्धा की मौत पर फूट-फूट कर रोए थे श्री कृष्ण

Anamika Mishra

महाभारत में अर्जुन के पुत्र इरावन का भी जिक्र मिलता है. 

महाभारत के युद्ध के दौरान जब कौरवों की सेना पांडवों पर भारी पड़ने लगी तब किसी राजा के पुत्र की बलि चढ़ाने को कहा गया. 

इस बात पर अर्जुन के पुत्र इरावन बलि देने के लिए तैयार हो गए. 

उन्होंने बलि देने से पहले एक शर्त रखी और मरने वाले की आखिरी इक्छा पूरा करना धर्म था. 

इरावन ने शर्त रखी की वह विवाहित मरना चाहते हैं. 

इसके बाद श्री कृष्ण ने मोहिनी रूप धारण करके इरावन से विवाह कर लिया. 

शादी के अगले दिन काली माता के सामने इरावन की बलि दी गई. 

इरावन की मृत्यु होने के बाद श्री कृष्ण मोहिनी रूप में फूट-फूट कर रोए. 

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.