Jun 2, 2024, 01:32 PM IST

महाभारत में श्रीकृष्ण के पास थे ऐसे 2 रथ, पलक झपकते ही हो जाते थे ​गायब

Nitin Sharma

महाभारत में सबसे बड़े योद्ध और सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर भगवान श्रीकृष्ण थे. 

भगवान श्रीकृष्ण द्वंद्व युद्ध में माहिर होने के साथ ही महाभारत की सबसे खतरनाक नारायणी सेना के स्वामी थे. 

श्रीकृष्ण के पास ऐसे 2 रथ थे, जिनमें कई रहस्य छिपे थे. भगवान के यह रथ पलक झपकते ही गायब हो जाते थे. 

श्रीकृष्ण के पास 2 दिव्य रथ थे. पहले का नाम गरूड़ध्वज और दूसरे को जैत्र कहा जाता था. 

गरुड़ध्वज के सारथी का नाम दारुक और उनके अश्वों का नाम शैव्य, सुग्रीव और मेषपुष्प था. 

भगवान श्रीकृष्ण ने रुक्मिणी का अपहरण गरूड़ध्वज रथ से ही किया था. यह रथ आंधी के समान चलता था. झणभर में इधर से उधर हो जाता था.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण गरुड़ध्वज रथ को स्वर्ग से लेकर आए थे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)