Jun 1, 2024, 02:57 PM IST

कौन थी श्री कृष्ण की वो पत्नी, जिससे अर्जुन करना चाहते थे विवाह

Anamika Mishra

द्रोपदी के विवाह स्वयंवर में पांडव और कौरव शामिल हुए थे, जिसके बाद अर्जुन ने मछली की आंख पर निशाना लगाकर, द्रौपदी से विवाह किया था. 

माना जाता है की राजकुमारी लक्ष्मणा के लिए भी स्वयंवर आयोजित किया गया था. 

इस स्वयंवर में अर्जुन, कर्ण, सहित कई योद्धा शामिल हुए और इस स्वयंवर में भी मछली की आंख में निशाना साधना था.

द्रोपदी के स्वयंवर में नीचे पानी में मछली की छाया देखकर ऊपर घूमती हुई मछली की आंखों पर निशाना लगाना था. 

वहीं लक्ष्मणा के स्वयंवर में कहीं भी नहीं देखने की शर्त थी. आंखों पर पट्टी बांधकर मछली की आंख पर निशाना लगाना था.

इस शर्त को पूरी करने में कर्ण-अर्जुन समेत सब असफल रहे, तब भगवान श्री कृष्ण मछली की आंख भेदने में सफल हुए. 

स्वयंवर में अर्जुन का बाण मात्र मछली को स्पर्श कर पाया और उसे भेदने में असफल रहा.

इसके बाद भगवान श्री कृष्णा खड़े हुए और उन्होंने खेल-खेल में लक्ष्य भेदकर मछली को मार गिराया.

इसके बाद भगवान श्री कृष्णा और लक्ष्मणा का विवाह हुआ. 

इनका नाम रुक्मणी, जाम्बवंती, सत्यभामा, कालिंदी, मित्रबिंदा, सत्या और भद्र थे.