Dec 9, 2023, 03:02 PM IST

अंगदेश, गांधार, लाक्षागृह और हस्तिनापुर, कहां हैं महाभारत की ये जगहें

DNA WEB DESK

बिहार का भागलपुर अंगदेश है. दुर्योधन ने कर्ण को यहां का राज दिया था. 

कुरुक्षेत्र, हरियाणा में है. यहां आज भी लोग महाभारत के निशान ढूंढने पहुंचते हैं.

हस्तिनापुर मेरठ में है. यहां आज भी महाभारत के कई प्राचीन निशान मिल जाएंगे.

दिल्ली ही इंद्रप्रस्थ है. यह पांडवों की राजधानी रही है.

आज के कंधार को कभी गांधार के रूप में जाना जाता था. 

पांडवों की एक माता माद्री, मद्र प्रदेश से थीं, जो अब जम्मू और कश्मीर है.

शिवि देश आज का दक्षिण पंजाब है. महाबली शैव्य इसी जगह से थे.

कहते हैं कि बरनावा में लक्षागृह है. बरनावा से बागपत तक करीब 30 किमी लंबी गुफा वर्तमान में भी मौजूद है.