Aug 8, 2024, 08:34 AM IST

महाभारत में पांडवों का ये भाई खा गया था पिता का दिमाग

Nitin Sharma

द्वापर में कौरव और पांडवों के बीच हुआ महाभारत युद्ध की कथाएं अब तक प्रचलित हैं. 

महाभारत में कई ऐसे योद्धाओं और युद्ध के किस्से हैं, जो हर किसी को हैरान कर देते हैं. 

ऐसा ही एक किस्सा पांडवों से जुड़ा है, जिसमें बताया जाता है कि बलशाली पांडवों में शामिल एक पांडव अपने पिता पांडु का भेजा यानी मस्तिष्क खा गया था. 

पांडवों में शामिल इस योद्धा ने पिता का मस्तिष्क उनकी अनुमति पर ही खाया था.

दरअसल यह योद्धा पांडवों के भाई सहदेव थे. उन्होंने पिता के कहने पर ही उनका दिमाग खाया. 

पिता का मस्तिष्क खाने से ही सहदेव को ज्ञान और कौशल की प्राप्ति हुई. वह त्रिकालदर्शी बन गये. 

सहदेव की ज्योतिष समेत दूसरे शास्त्रों में बहुत रुचि थी. वह चाहते थे कि वह पिता का ज्ञान प्राप्त करें. इसलिए सभी भाईयों में से उन्होंने दिमाग खाने का फैसला किया. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)