Jul 2, 2024, 09:04 AM IST

महाभारत युद्ध में कौरवों के इस योद्धा ने मचाया था कोहराम

Aman Maheshwari

महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक कौरवों और पांडवों के बीच लड़ा गया था. इस युद्ध के पराक्रमी योद्धाओं के बारे में आज भी सुनने को मिलता है.

महाभारत युद्ध के कई योद्धा ऐसे भी रहे हैं जिनका जिक्र कम ही होता है. आज हम ऐसे ही एक पराक्रमी योद्धा की चर्चा करेंगे.

यह योद्धा अर्जुन का बड़ा प्रशंसक था लेकिन कृष्ण का कट्टर प्रतिद्वंदी थी ऐसे में इस योद्धा ने युद्ध में कौरवों की ओर से भाग लिया था.

इस योद्धा का नाम भगदत्त था. भगदत्त ने महाभारत के युद्ध में अपने विशालकाय हाथी और दिव्यास्त्रों से कोहराम मचा दिया था. उसने कई बड़े योद्धाओं का वध किया था.

भगदत्त के दो बेटे कृतज्ञ और वज्रदत्त थे. युद्ध में इन दोनों ने भी भाग लिया था. कृतज्ञ का वध नकुल के हाथों हुआ था. वज्रदत्त अर्जुन से पराजित हुआ था.

सौप्तिक नामक हाथी के साथ भगदत्त ने भीम को परास्त किया था. भगदत्त के पास शक्ति अस्त्र, वैश्नव अस्त्र थे. युद्ध के बारहवें दिन भगदत्त का वध अर्जुन ने किया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.