Jun 12, 2024, 09:00 AM IST

महाभारत के इस योद्धा की थी एक लाख रानियां, हर रानी से थे हजार पुत्र

Aman Maheshwari

महाभारत का प्राचीन धर्मयुद्ध कौरवों और पांडवों के बीच लड़ा गया था.

आज भी महाभारत के कई योद्धाओं की कहानियां खूब प्रचलित हैं. ऐसे ही महाभारत का एक योद्धा था जिसकी लाख रानियां थी.

इस योद्धा का नाम शशबिन्दु था. शशबिन्दु की एक लाख रानियां थी और हर रानी से हजार पुत्र थे.

शशबिन्दु चित्ररथ के बेटे थें. वह बहुत ही प्रतापी, धर्मनिष्ठ और दानप्रिय राजा थें. उन्होंने 10 लाख यज्ञ का प्रण लिया था.

उन्होंने अश्वमेध यज्ञ करने के बाद अपने सभी पुत्रों को ब्रह्मणों को दान में दे दिया था. वह यम सभा में रहकर यम की पूजा करते थे.

महाभारत युद्ध के सलाहकार संजय को समझाते हुए नारदजी शशबिन्दु के चरित्र और उनके दान के बारे में बताते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.