May 28, 2024, 12:08 PM IST

वो स्त्री जिसने हजार हाथियों के बल वाले भीम को दी थी मात 

Anamika Mishra

महाभारत काल के वीर बलशाली योद्धा भीम के पास 10 हजार हाथियों के बराबर बल था.  

भीम ने ही जरासंध और कीचक जैसे योद्धाओं को मल युद्ध में मार गिराया था. लेकिन हजार हाथी के बल वाले महाबली भीम को एक महिला ने बड़ी आसानी से हरा दिया था. 

कौरवों से जुएं में हारने के बाद पांडवों को जंगल में जाना पड़ा और वो एक स्थान पर ब्राह्मण के भेष में रहने लगे.

वहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने उन्हें पहचान लिया और पांडवों से चले जाने के लिए कहा, लेकिन पांडवों के निवेदन करने पर लोगों ने एक शर्त रखी.

शर्त के अनुसार पांडवों को एक ऐसे व्यक्ति की बलि देने थी, जिसे किसी और ने बेचा हो. भीम ने ये शर्त मान ली. 

इस खोज के दौरान किसी ने उन्हें वेश्यालय के बारे में बताया और वो वहां चले गए.

भीम के कहने पर वहां रह रही वेश्या एक व्यक्ति को बेचने के लिए तैयार हो गई, लेकिन उसने भीम से पूछा कि महाबली योद्धा पांडव अपनी पत्नी का अपमान कैसे देखते रहे.

उस स्त्री के इस सवाल पर भीम सोचने पर मजबूर हो गए और वो कुछ बोल नहीं पाए और खाली हाथ वापस लौट आए.

पांडवों के पूछने पर उन्होंने वेश्या की बातें बताईं. इसके बाद पांडवों ने किसी और बलि चढ़ाने की शर्त छोड़ दी और इस तरह से महाबली भीम एक महिला से हार गए.