May 30, 2024, 09:27 AM IST

कौरवों ने चक्रव्यूह में बंधक बनाकर किया था श्रीकृष्ण के भांजे का वध

Aman Maheshwari

भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा की शादी अर्जुन से हुई थी. अर्जुन का पुत्र अभिमन्यु कृष्ण जी के भांजे थे.

श्रीकृष्ण के भांजे अभिमन्यु का वध कौरवों ने चक्रव्यूह में बंधक बनाकर किया था. लेकिन यह चक्रव्यूह उन्होंने युधिष्ठिर को बंधक बनाने को रचा था.

अर्जुन को ही चक्रव्यूह को भेदना जानता था. अभिमन्यु चक्रव्यूह भेदना जानता था लेकिन बाहर निकलना नहीं जानता था.

ऐसे में अभिमन्यु ने युधिष्ठिर से कहा बड़े पिताश्री, मेरे पास इस संकट का हल है. मैं चक्रव्यूह को भेद सकता हूं. अगर कई योद्धा मेरे पीछे आए तो मैं बाहर भी आ सकता हूं.

अभिमन्यु चक्रव्यूह में घुस गया लेकिन पहली कतार इतनी मजबूत थी कि और कोई अंदर न जा सका. ऐसे में अंदर घुसने के बाद अभिमन्यु की रक्षा के लिए कोई नहीं था.

अभिमन्यु चक्रव्यूह के 6 चरणों को भेद चुके थे. उनके हाथों दुर्योधन का बेटा लक्ष्मण भी मारा गया था. ऐसे में दुर्योधन बौखला गया.

बेटे की मृत्यु का बदला लेने के लिए दुर्योधन ने अभिमन्यु पर ताबड़तोड़ वार किए. इस युद्ध में अभिमन्यु निहत्था हो गया. नियमों के अनुसार निहत्थे पर वार नहीं कर सकते थे.

लेकिन नियमों का उल्लंघन करके जयद्रथ ने निहत्थे अभिमन्यु पर पीछे से वार किया. जिससे अभिमन्यु वहीं पर वीरगति को प्राप्त हो गए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.