Sep 25, 2024, 07:15 PM IST

इस महारानी ने तिरुपति मंदिर के लिए दान कर दिए थे अपने सारे गहने 

Rahish Khan

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में चर्बी वाले घी से बने प्रसाद के लड्डू को लेकर बवाल मचा हुआ है.

चंद्रबाबू नायडू सरकार ने मंदिर के लिए घी सप्लाई करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है.

इस मंदिर का निर्माण 300 ईस्वी में तोंडईमंडलम साम्राज्य के राजा थोंडईमन के शासनकाल में हुआ था.

चोल, होयसल और विजयनगर के राजाओं ने भी तिरुपति मंदिर के निर्माण में महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान दिया था.

तिरुपति मंदिर के निर्माण में सबसे ज्यादा दान देने वालों में पल्लव साम्राज्य की महारानी श्रीकांदवन पेरुनदेवी थीं.

महारानी श्रीकांदवन पेरुनदेवी (Sri Kandavan Perundevi), सामावाई के नाम से भी मशहूर थीं.

सामावाई का तिरुपति बालाजी में अटूट आस्था थीं. उन्होंने तिरुपति मंदिर के लिए अपने सारे गहने दान कर दिए थे.

कहा जाता है कि मंदिर में भोग श्रीनिवास की मूर्ति जो मूर्ति लगी है वह महारानी ने ही दी थी.