Mar 4, 2024, 09:33 AM IST

महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये 5 पौधे, प्रसन्न हो जाएंगे महादेव

Nitin Sharma

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है.

इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

महाशिवरात्रि के दिन महादेव के साथ ही मां पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है. इसके शुभ फल प्राप्त होते है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि पर महादेव की पूजा के साथ ही इन चीजों को घर में लाने से प्रसन्नता आती है. भगवान की कृपा प्राप्त होती है. 

आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर कौन से वो 5 पौधे हैं, जिन्हें लाने से प्रसन्नता प्राप्त होती है.

भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय है. महाशिवरात्रि पर भगवान को बेलपत्र अर्पित करने के साथ ही घर में इस पौधे को लगाने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है.

महाशिवरात्रि पर शमी का पौधा लगाना शुभ होता है. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. इस पौधे को घर के पूर्व दिशा में लगाना फलदायक साबित होता है.

महाशिवरात्रि पर मोगरे का पौधा लगाएं. इससे भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे.  

महाशिवरात्रि पर घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है. इस दिन धतूरे का पौधा घर लाने के साथ धतूरा का फूल भगवान को अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. 

कृष्णकांता के नीले फूल महादेव को अति प्रिय हैं. महाशिवरात्रि पर इस पौधे को घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसे अपराजिता भी कहते हैं.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.