Mar 8, 2024, 06:20 AM IST

महाशिवरात्रि व्रत में चाय या कॉफी पीनी चाहिए?

Nitin Sharma

हिंदू धर्म के व्रत और त्योहारों में महाशिवरात्रि बड़े त्योहारों में से एक है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. 

इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी. 

महाशिवरात्रि पर व्रत रखने के साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है.

सच्चे मन से भगवान शिव का व्रत रखने मात्र से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है.

इसबीच बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर व्रत चाय या कॉफी पीनी चाहिए. इससे व्रत टूट तो नहीं जाता है. 

अगर आप भी महाशिवरात्रि के व्रत में चाय कॉफी या अन्य किसी ड्रिंक को पीने के लिए असमंजस में हैं तो परेशान न हो. 

धार्मिक मान्यता के अनुसार, व्रत के दौरान चाय, कॉफी या पानी पी सकते हैं, लेकिन कोल्ड ड्रिंक नहीं पी सकते हैं.

इसके साथ ही व्रत के दौरान कोई सो​लिड चीजें नहीं खानी चाहिए. इसकी अनुमति व्रत में नहीं होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)