Mar 9, 2024, 01:04 PM IST

उज्जैन महाकाल की शयन आरती में पहुंचे इतने लाख लोग, टूटे सारे रिकॉर्ड

Nitin Sharma

महाशिवरात्रि के त्योहार पर उज्जैन में विशेष उत्सव और महाकाल की आरती की जाती है. यहां भारी संख्या में भक्त पहुंचे.

महाशिवरात्रि के उपलक्ष में महापर्व का आयोजन रात भर चलता रहा. यहां महाकाल का श्रृंगार से लेकर शयन आरती की गई. 

साल में सिर्फ एक बार दोपहर में होने वाली भस्म आरती महाशिवरात्रि के अगले दिन यानी आज शनिवार को होगी.

इस मौके रात भर से मंदिर के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. हर कोई महाकाल के दर्शन और शयन व भस्म आरती में शामिल होने के लिए उत्सुक है. 

9 मार्च  की दोपहर महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल होने के लिए भक्त रातभर से लाइन में लगे हैं. 

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि महाशिवरात्रि और इसके अगले दिन तक रिकॉर्ड तोड़ भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे.

महाशिवरात्रि की शाम तक उज्जैन महाकाल मंदिर में 07 लाख 35 हज़ार दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये. 

दर्शनार्थियों का दर्शन करने का सिलसिला अगले दिन तक जारी है. इसमें 09 मार्च की सुबह तक करीब 12 लाख पहुंच चुके हैं.

उज्जैन में कुछ ही घंटों में महाकाल मंदिर पहुंचने वाले भक्तों का यह बड़ा रिकॉर्ड है.