Jan 7, 2024, 07:39 AM IST

मकर संक्रांति पर नहीं किया इन 5 चीजों का दान तो अधूरा रह जाता है त्योहार

Nitin Sharma

जनवरी माह में त्योहारों की शुरुआत मकर संक्रांति से होती है. मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी को मनाई जाएगी. 

मकर संक्रांति पर स्नान से लेकर दान का बड़ा महत्व होता है. इस दिन कुछ चीजें जैसी हैं जिन्हें जरूर दान करना चाहिए.

मकर संक्रांति पर स्नान के तुरंत बाद किसी गरीब को चावल या गुड़ का दान करें. ये शुभ माना जाता है. इससे भगवान सूर्य और शनि देव प्रसन्न होते हैं. 

मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ के लड्डू खाना और दान करना दोनों ही शुभ होता है. 

मकर संक्रांति पर काले तिल जरूर दान करने चाहिए. इसके लड्डू बनाकर भी दान कर सकते हैं. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

इसे खिचड़ी का त्योहार या दिन भी कहा जाता है. मकर संक्रांति पर काली उड़द की दाल, चावल, घी और सब्जियों से बनी खिचड़ी बनाकर खानी चाहिए. इसका दान करना भी बेहद शुभ होता है. यह ग्रहों का शांत करता है.

मकर संक्रांति पर गर्म कपड़े, जूत्ते चप्पल, धन और तिल दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.