May 1, 2024, 05:54 AM IST

मांगलिक होने के हैं ये 5 फायदे

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि मांगलिक होना एक दोष है तो बता दें ये कोई दोष नहीं बल्कि मंगल ग्रह का प्रभाव अधिक होना होता है.

मंगल के प्रभाव में आना कई मामलों में बहुत लाभकारी होता है. अगर आप मांगलिक हैं तो जान लें इससे आपके जीवन में क्या कुछ बेहत होता है.

मंगल कुंडली में अगर द्वादश भाव में हो तो जातक को विदेशों में भूमि-संपदा खरीदने में कामयाबी मिलती है.

अष्टम भाव में मंगल हो, तो आकस्मिक रूप से धन लाभ के योग बनते हैं. साथ-साथ ऐसे जातक सर्जरी में शानदार करियर बना सकते हैं.

सप्तम भाव में मंगल होने से साझेदारी के काम में सफलता मिलती है. संपत्ति से जुड़े काम में शुभ परिणाम मिलते हैं. ऐसे जातक बड़े पद पर आसीन होते हैं और शरीर से स्वस्थ रहते हैं.

चतुर्थ भाव में मंगल हो, तो ऐसे जातक शक्तिशाली और आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. इन्हें भूमि, वाहन, सुख आदि की कमी नहीं रहती.

जब मंगल प्रथम यानि लग्न भाव में हो तो ऐसे व्यक्ति साहसी और पराक्रमी होते हैं. ये कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी विजयी बनकर बाहर निकलते हैं. खेल, सेना, सेवा आदि क्षेत्रों में ये काफी नाम कमाते हैं.