Nov 12, 2024, 07:44 AM IST

शार्प माइंड और कंस्ट्रेशन पावर बढ़ाते हैं ये मंत्र

Ritu Singh

सुस्त दिमाग और एकाग्रता की कमी के कारण पढ़ने में रुचि खत्म कर देती है.

अगर आप या बच्चे  इस समस्या से जूझ रहे तो रोज 2 मंत्रों का जाप करें.

यहां आपको उन दो शक्तिशाली मंत्रों का जाप बताने जा रहे हैं जो बंद हो चुके दिमाग को भी तेज कर सकता है. 

इन 2 मंत्रों के जाप से बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है.  मानसिक शांति के साथ स्मरण शक्ति भी बेहतर होती है.

सरस्वती मंत्र और गणेश मंत्र:  सरस्वती मंत्र: ॐ महासरस्वते नमः

इस सरस्वती मंत्र के जाप से बच्चों को विद्या और बुद्धि का वरदान मिलता है . क्योंकि देवी सरस्वती को ज्ञान और बुद्धि की देवी कहा जाता है. 

इससे उन पर सरस्वती की कृपा होती है. ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र के जाप से विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा और उनकी याददाश्त भी बढ़ेगी.

गणेश मंत्र: ओम गं गणपतये नमः  इस गणपति मंत्र का जाप करने से छात्रों को अपने शैक्षिक मार्ग में आने वाली समस्याओं से एक-एक करके छुटकारा मिल जाएगा.