Mar 23, 2024, 03:01 PM IST

होली के बाद इस दिन से बजेगी शहनाई, ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त 

Nitin Sharma

14 मार्च को सूर्यदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके चलते खरमास लग गया है. 

खरमास अगले एक महीने 13 अप्रैल तक रहेगा. इसमें मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. शादी विवाह से लेकर बच्चों के नामकरण को अशुभ माना जाता है.

खरमास में किए गए मांगलिक कार्यों के व्यक्ति को अशुभ परिणाम मिलते हैं. इसी लिए एक महीने तक सभी मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए.

विवाह के शुभ मुहूर्त 13 अप्रैल के बाद शुरू होंगे, जो इस 2024 में दिसंबर माह तक चलेंगे. आइए जानत हैं इस साल​ में विवाह के शुभ मुहूर्त

अप्रैल 2024 में विवाह के लिए 10 दिन मिल रहे हैं. इनमें 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं.

जुलाई माह में विवाह के शुभ मुहूर्त 9 दिन तक रहेंगे. इसमें 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 और 17 तक रहेंगे.

नवंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त 7 दिन तक रहेंगे. इनमें 17, 18, 22, 23, 24, 25 और 26 नवंबर का दिन शुभ है.

दिसंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 और 15 तारीख को है. 9 दिनों तक शुभ रहेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)