Jan 9, 2024, 07:24 PM IST

प्रभु श्रीराम को देनी पड़ी थीं 29 परीक्षाएं सभी में हुए थे पास, जानें किसने ली थीं ये परीक्षा

Aman Maheshwari

माता सीता की आठ सहेलियां थीं जिनमें से एक हेमा थीं. उन्होंने प्रभु श्रीराम की परीक्षा ली थी. हेमा ने भगवान राम की 29 परीक्षाएं ली थी.

हेमा का मतलब सोना होता है जिसे चार स्तरों पर जांचा जाता है. इसी प्रकार उन्होंने श्रीराम की परीक्षाएं ली थी.

भगवान राम इन सभी परीक्षाओं में सफल हुए थे और  सभी समस्या का समाधान कर दिया था. हेमा विलक्षण भाव यानी असाधारण भाव रखती थी.

उन्होंने राम की छवि देखकर बता दिया था कि वह सीता के योग्य हैं. यह परीक्षा भी हेमा ने इसी लिए ली थी.

प्रभु श्रीराम की परीक्षा लेने के बाद उन्होंने कहा था कि मनुष्य की पहचान ज्ञान, शील, गुण और धर्म से होती है और यह सर्वगुणसंपन्न हैं.

रामायण में इसका वर्णण रामचरितमानस के बालकांड में 228 वें दोहे में हैं. यह हेमा के जीवन-दर्शन प्रसंग में हैं.

यह कथा जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने साता की आठ सहेलियों में से एक हेमा जीवन-दर्शन के बारे में कथा सुनाते पर बताया था.