Oct 15, 2023, 09:23 AM IST

नवरात्रि में माता वैष्णों देवी के घर बैठे करें दर्शन, ये है सबसे आसान तरीका

Ritu Singh

नवरात्रि में आप माता वैष्णों देवी का दर्शन आप घर बैठे ही कर सकते हैं और ऑनलाइन आरती देख सकते है.

माता वैष्णो देवी मंदिर एक प्राचीन गुफा में है. इस गुफा में मां लक्ष्मी, मां काली और मां सरस्वती की पिंडियां विराजमान हैं. इन पिंडियों को ही माता वैष्णो देवी कहा जाता है

भक्त https://maavaishnodevi.org/live पर जाकर रोज सुबह और शाम की आरती देख सकते हैं.

इतना ही नहीं प्रसाद भी ऑनलाइन ही मंगा सकते हैं.

सुबह की अटका आरती सुबह 6:20 बजे से 8:00 बजे तक होगी. 

वहीं शाम की आरती 6:20 बजे से 8:00 बजे होगी. 

वहीं अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

IRCTC का यह टूर खास देश की राजधानी दिल्ली वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस टूर की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए होगी. सैलानी वंदे भारत एक्स्प्रेस से सुबह 6 बजे वैष्णो देवी के लिए निकलेंगे.

दोपहर दो बजे कटरा पहुंचने के बाद सैलानी होटल में चेक इन करेंगे. इसके बाद सैलानियों को बाणगंगा तक ड्रॉप किया जाएगा. बाणगंगा से सैलानी मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चढ़ाई शुरू करेंगे. इसके बाद बाणगंगा से सैलानियों को वापस होटल ड्रॉप कर दिया जाएगा. टूर के दूसरे दिन सैलानी होटल में लंच करके वापस मां वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.