Jan 22, 2024, 07:28 PM IST

माथे पर ये रेखाएं होती हैं भाग्य की निशानी, जीवन भर मौज करते हैं ऐसे लोग

Nitin Sharma

ज्योतिष की तरह ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की उंगलियों की बनावट से लेकर माथे की लकीरों से उसके स्वभावए व्यक्तित्व और भविष्य का पता लगाया जा सकता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसारए माथे की कुछ रेखाएं व्यक्ति के ण्सौभाग्य का प्रतीक होती हैं. आइए जानते हैं माथे की इन लकीरों से व्यक्ति की चीजों का पता लगाया जा सकता है. 

माथे की पहली लकीर व्यक्ति के जीवन में धन दौलत का प्रतीक होती है. माथे की यह रेखा जितनी ज्यादा स्पष्ट और गहरी होती है. उस व्यक्ति के जीवन में उतनी ही धन संपत्ति आती है. ऐसा व्यक्ति काफी भाग्यशाली होता हैण् उसके जीवन में धन धान्य की कमी नहीं होती. ऐसे लोगों को जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.

माथे पर बनी दूसरी लकरी स्वास्थ्य का प्रतीक मानी जाती है. माथे की यह रेखा जितनी साफ और स्पष्ट होती है. व्यक्ति का स्वास्थ्य उतना ही अच्छा होता है. वहीं अगर ये लकीर पतली और अस्पष्ट होती है. ऐसे लोगों को जीवन में स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह लोग बीमारियों से परेशान रहते हैं.

माथे पर अगर तीसरी रेखा स्पष्ट तौर पर होती है तो ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली होता है. यह अपने भाग्य के दम पर जीवन में सफलता पा लेते हैं. यह रेखा बहुत ही कम लोगों के माथे पर दिखाई देती हैए लेकिन जिनके भी माथे पर दिखाई पड़ती है. वह जीवन भर मौज में रहते हैं.

जिन लोगों के माथे पर नीचे की तरफ लकीर होती है. ऐसे लोगों को जीवन में तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को 26 से 40 साल की उम्र में सफलता प्राप्त होती है. इनके काम अपने आप बनते चले जाते हैं.

माथे पर पांचवी लकीर को अशुभ माना जाता है. ऐसे लोगों का जीवन मुश्किलों से घिरा हुआ है. इससे आपका मन हमेशा चिंतित रहता है. जीवन में तमाम तरह की घटनाएं घटती जाती है.