May 28, 2024, 07:44 AM IST

शरीर के इन हिस्सों पर तिल होता है बेहद लकी, कभी नहीं होती पैसों की कमी

Aman Maheshwari

शरीर पर तिल का स्थान यह बताता है कि तिल शुभ है या अशुभ है. शरीर के कई हिस्सों पर तिल होना बेहद अच्छा होता है. यह धन योग होने का संकेत है.

कान की बाली की जगह पर तिल का होना शुभ होता है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर खूब धन कमाएंगा.

गाल पर तिल होने से खूबसूरती बढ़ती है. साथ ही यह तिल धनवान होने की ओर भी इशारा करता है. दाएं गाल पर तिल होने का अर्थ है कि आप खूब धन कमाएंगे.

जीन लोगों के सीने के दाईं ओर तिल होता है यह बेहद शुभ माना जाता है. यह इशारा करता है कि ऐसा इंसान लग्जीरियस लाइफ जीता है.

माथे पर बीचों-बीच तिल होना बहुत ही शुभ होता है इसका अर्थ है कि आपकी कम उम्र में ही अच्छी नौकरी लगेगी. व्यापार में भी अच्छा-खासा मुनाफा होगा.

हथेली के राहु पर्वत पर यानी बीचों-बीच तिल होता है तो यह बेहद शुभ होता है. ऐसे व्यक्ति को अचानक से सफलता मिलती है और खूब धन मिलता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.