Aug 3, 2024, 11:50 AM IST

गीता के इन उपदेशों से मिलेगी जबरदस्त कामयाबी

Anamika Mishra

भगवत गीता के कुछ उपदेश आपको जीवन में सफलता पाने में काफी मदद करेंगे.

धरती पर एक चक्र चलता रहता है, जैसे दिन के बाद रात आती है, वैसे ही जीवन में सुख और दुख आता जाता रहता है. 

कर्म करो फल की चिंता मत कर,  फल की चिंता किए बिना कर्म करते जाओ फल जरूर मिलेगा. 

तुम्हारे साथ जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है और आगे जो होगा वह भी अच्छा होगा. 

समझदार व्यक्ति वही है जो सफलता मिल जाने पर अहंकार में नहीं आता और असफलता के गम में नहीं डूबता. 

कोई भी व्यक्ति अपने जन्म से नहीं बल्कि कर्मों से महान बनता है. 

मान की शांति से बढ़कर इस संसार में कोई दूसरी संपत्ति नहीं है.

जो आपकी किस्मत में है वह आपको मिलकर ही रहेगा फिर चाहे उसे कोई भी छीनने का कितना भी प्रयास कर ले.

समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को नहीं मिलता है.