Mar 24, 2024, 08:16 PM IST

इन तारीखों में जन्में लोगों पर रहता बुरी संगत में पड़ने का खतरा

Nitin Sharma

वैदिक शास्त्र की तरह ही अंक शास्त्र व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तितत्व का राज खोल देता है. 

किसी भी व्यक्ति की जन्म की तारीख से ही उसके करियर से लेकर आगे के जीवन के बारें में पता लगा सकते हैं. 

अंक शास्त्र में हर एक नंबर का अलग महत्व होता है. इसमें जन्म तिथि से व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है. 

मूलांक 1 से 9 तक होते हैं. सभी के स्वामी अलग होते हैं. आज हम मूलांक 4 की बात करेंगे.

मूलांक 4 किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख में जन्में लोगों का होता है. 

मूलांक 4 का स्वामी राहु होता है. यही वजह है कि ये लोग बिंदास लाइफ जीते हैं. 

इन तारीखों में जन्में लोग मनमौजी होते हैं. ये घर से लेकर समाज की पूरी जानकारी रखते हैं. 

इस मूलांक के लोग अपनी मेहनत पर विश्वास करते हैं. यह जो भी काम हाथ में लेते हैं. उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं.

मूलांक 4 वालों में लीडरशीप क्वॉलिटी होती है. ये अच्छा नेता बनने से लेकर डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर जैसे प्रोफेशन में जाना पसंद करते हैं. 

मूलांक 4 के लोगों पर गलत संगत में पड़ने का खतरा रहता है. ये गलत चीजों की तरफ आकर्षित हो जाते हैं. इन्हें इससे बचाने की जरूरत होती है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)