Aug 1, 2024, 09:19 PM IST

नाग पंचमी के दिन करें ये विधि, छू मंतर हो जाएगा कालसर्प दोष

Sumit Tiwari

इस साल नागपंचमी 9 अगस्त शुक्रवार के दिन पड़ने वाली है. 

नागपंचमी का शुभ मुहुर्त 9 अगस्त 12:36 AM से प्रारंभ होकर 10 अगस्त को 03:14 AM पर खत्म होगा.

धार्मिक मान्यताओं के नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सर्पदंश का डर दूर होता है.

इस दिन नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प योग से मुक्ति भी पाई जा सकती है.

सर्पदंश और कालसर्प दोश से मुक्ति पाने के लिए आपको ये विधि करनी पड़ेगी.

नाग पंचमी के दिन स्नान कर गेहूं के आटे को गूंथ लें. उस आटे से घर के दरवाजे पर नाग देवता की आकृति बनाएं

फिर रोरी से तिलक लगाकर उनकी पूजा करें और आरती उतारें.

नागदेवता के साथ-साथ नागेश्वर शिवलिंग की भी पूजा करें. इस विधि से कालसर्प दोष खत्म हो जाता है.