Feb 13, 2024, 09:18 AM IST

सूर्य के 7 घोड़ों के नाम क्या हैं और ये किस शक्ति का प्रतीक हैं?

Ritu Singh

हिंदू धर्म में सूर्य जागृत देवता माने गए हैं. सूर्य जिस रथ पर सवार होकर ब्रह्मांड में भ्रमण करते हैं उसे 7 घोड़े खींचते हैं. सूर्य की किरणों में 7 तरह की रौशनी पाई जाती है, जिन्हें यह 7 घोड़े दर्शाते हैं.

इन सात घोड़ों में से प्रत्येक एक शक्ति का प्रतीक हैं, चलिए जाने इन सात घोड़ों के नाम क्या हैं और वे किस शक्ति का प्रतीक हैं.

सूर्य के रथ के पहले घोड़े का नाम गायत्री है. जो अनुशासन और दृढ़ता का प्रतीक है.

दूसरा घोड़ा भ्राति गति और शक्ति का प्रतीक है.

उस्निक सूर्य के तीसरे घोड़े का नाम है. यह घोड़ा शक्ति और साहस का प्रतिनिधित्व करता है.

चौथे घोड़े का नाम जगति है, जो शक्ति और शौर्य का प्रतीक है.

त्रिस्तप, सूर्य का पांचवां घोड़ा है जो ज्ञान और शिक्षा का प्रतीक है.

सूर्य के छठवें घोड़े का नाम अनुस्तप है. यह घोड़ा ज्ञान और बुद्धिमत्ता का प्रतिनिधित्व करता है.

7वीं और अंतिम अश्व पंक्ति  है और ये स्वर्ग के नेतृत्व की व्याख्या करता है.