Apr 16, 2024, 02:49 PM IST

किस जगह गिरे थे मां सती के नेत्र, जहां आंखों के रोग होते हैं दूर

Kavita Mishra

भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जिसको लेकर दावा किया जाता है कि वहां जाने भर से लोगों की कई तरह की समस्या दूर हो जाती है.

आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताएंगे, जिसको लेकर कहा जाता है कि वहां पर मां सती का नेत्र गिरा था.

इस मंदिर में अलौकिक शक्तियों का वास है, जिसके कारण यहां दर्शन करने जाने वाले लोगों के आंख के रोक ठीक हो जाते हैं. 

यह मंदिर नैनीताल में नैनी झील के उत्तरी किनारे पर स्थित है, जिसे शक्ति पीठ नैना देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है. 

इस मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ रहती है कि लोगों को लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता है.

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, 51 शक्ति पीठों में से एक के रूप में माना जाने वाला ये मंदिर, वो जगह है जहां देवी सती की आंखें गिरी थीं.

यहां देवी की आंखों के रूप में पूजा की जाती है. इस मंदिर में मां की मूर्ति के साथ-साथ भगवान गणेश और मां काली भी मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हैं. 

ऐसा कहा जाता है कि आंखों से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए लोग यहां दर्शन करने आते हैं. कुछ लोगों का दावा है कि उन्हें समस्या से मुक्ति मिल जाती है. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.