Jul 4, 2024, 02:49 PM IST

Neem Karoli Baba की ये 5 सीख जो बदल देगी आपकी जिंदगी 

Aditya Katariya

कैंची धाम के नीम करोली बाबा भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध हैं.

स्टीव जॉब्स से लेकर विराट कोहली तक, उनके भक्तों में कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं.

नीम करोली बाबा ने जीवन जीने की कुछ अमूल्य बातें बताई हैं जो इंसान की जिंदगी बदल सकती हैं.आइए जानते हैं.

दुखों में रोने-पीटने से हमारा मन नकारात्मक हो जाता है और हम आगे बढ़ने में असमर्थ हो जाते हैं. 

गलतियां हर कोई करता है. महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें.जो व्यक्ति अतीत की गलतियों को दोहराता रहता है, वह कभी सफल नहीं हो सकता.

नीम करोली बाबा का मानना ​​है कि अच्छे कर्म ही जीवन को सार्थक बनाते हैं. हमें हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए और हमेशा सत्य और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए.

दान करना एक पुण्य कार्य है. दान करने से मन में परोपकार की भावना पैदा होती है और हमें मानसिक संतुष्टि मिलती है.

हमें अपनी आय के अनुसार ही खर्च करना चाहिए . कभी भी फिजूलखर्ची नहीं करनी चाहिए.अत्यधिक  खर्चा करने से आर्थिक संकट पैदा हो सकता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.