Jul 23, 2024, 03:00 PM IST

पैसों की बचत को लेकर क्या कहते हैं नीम करोली बाबा?

Aman Maheshwari

नीम करोली बाबा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त बताए गए हैं. कई भक्त उन्हें बजरंगबली का अवतार मानते हैं.

उनके कई चमत्‍कार और उनसे जुड़ी कहानियां काफी फेमस हैं. उन्होंने धन और धन की बचत खर्च को लेकर भी कई बातें कही हैं.

नीम करोली बाबा का उत्तराखंड में कैंची धाम के नाम से आश्रम हैं. यहां पर भक्तों की खूब भीड़ लगती है. आज आपको बताएंगे कि उन्हों धन की बचत को लेकर क्या कहा है.

वह कहते हैं कि, व्यक्ति को दिखावे के चक्कर में धन को बर्बाद नहीं करना चाहिए. ऐसा व्यक्ति हमेशा आर्थिक परेशानी से गुजरता है.

दिखावे के लिए व्यर्थ का धन खर्च न करें बल्कि धन की बचत करनी चाहिए. व्यर्थ खर्च न करें ऐसे व्यक्ति से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं.

धन व्यर्थ में खर्च करने की बजाय गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए खर्च करें. धर्म के कार्यों में भी खर्च करना अच्छा होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.