Apr 19, 2024, 08:28 AM IST

Neem Karoli Baba से घर बैठे ऐसे लगाएं अर्जी, पूर्ण होगी हर इच्छा

Nitin Sharma

बाबा नीम करौली 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं. उन्हें हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है. 

बाबा नीम करौली बजरंगबली के बड़े भक्त थे. यही वजह है कि उनके पास जो भी जाता था. बाबा उसके संकटों को हर लेते थे.

आज भी नीम करौली बाबा के भक्त अपनी अर्जी लेकर दूरदराज से उत्तराखंड के कैंचीधाम आश्रम पहुंचते हैं. यहां उनकी मनोकामना स्वीकार भी होती है.

बहुत से लोग बाबा नीम करौली को मानते हैं, लेकिन उनके आश्रम तक नहीं पहुंच पाते. 

लोग नीम करौली बाबा तक अपनी अर्जी पहुंचाने के लिए विकल्प और साधन तलाशते हैं. 

अगर आप भी नीम करौली बाबा पर अर्जी लगाना चाहते हैं और कैंची धाम नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान न हो, आप घर से भी बाबा पर अर्जी लगा सकते हैं.

घर बैठे अर्जी लगाने के लिए नीम करौली बाबा की मूर्ति या फोटो घर में स्थापित करें. 

अब मूर्ति या तस्वीर को धूप दीप दिखाएं. पुष्प अर्पित करने के साथ ही मन ही मन नीम करौली बाबा का ध्यान करते हुए अपनी मनोकामना बताएं. अपनी अर्जी बाबा के सामने रखें. 

ऐसा करने से नीम करौली बाबा के सामने आपकी अर्जी लग जाएगी. आपकी मनोकामना भी जल्द ही पूर्ण होगी. 

नीम करौली बाबा आपकी अर्जी स्वीकार कर मनोकामना की पूर्ति करेंगे.