Dec 27, 2023, 09:52 AM IST

नीम करौली बाबा के ये 10 विचार बदल देंगे जिंदगी

Aman Maheshwari

नीम करौली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके अनेकों भक्त हैं. बाबा के विचारों को बहुत लोग मानते हैं.

पैसों का इस्तेमाल दूसरों की मदद के लिए करना चाहिए. धन सिर्फ अपने भोग-विलास के लिए खर्च नहीं करना चाहिए.

लोगों को सभी महिलाओं को मातृ स्वरूप में देखना चाहिए और इसी तरह से सम्मान करना चाहिए. सभी को मां के समान ही समझें.

मनुष्य को सभी से प्रेम करना चाहिए और सभी लोगों के सेवा करनी चाहिए. हमेशा भगवान को याद करना चाहिए.

व्यक्ति को हमेशा दिखावे और आडंबर से दूर रहना चाहिए. खुद को समझने की कोशिश करनी चाहिए. दिखावा करना गलत है.

इंसान अगर दान-पुण्य करता रहता है तो उसे कभी भी दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है. दान-पुण्य करते रहना चाहिए.

अपनी आय कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए. ऐसा करने से कमाई पर दूसरों की बुरी नजर लगती है. अपनी आय न बताएं.

आर्थिक तंगी से परेशान होने पर हमेशा अपने कर्म अच्छे रखें. जल्द ही आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी और स्थिति में बदलाव आएगा.

आपको कभी भी किसी के सामने अपनी कमजोरी उजागर नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना गलत होता है.