Jun 14, 2023, 07:04 AM IST
बाबा नीम करौली 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं. उनके भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भक्त मौजूद हैं.
उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम आश्रम में नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए बहुत ही दूर-दूर से भक्त आते हैं.
बाबा नीम करौली हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. बाबा के कई भक्त उन्हें हनुमान जी का कलयुग अवतार मानते हैं.
बाबा को कई चमत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थी इसके बाद भी वह सादा जीवन जीने यकीन रखते थे.
वह साधारण व्यक्ति की तरह ही रहते थे. बाबा अपने भक्तों को अपने पैर भी नहीं छूने देते थे. वह अपने पैर छूने से मना करते थे.
कोई भी उनके पैर छूने के लिए आगे बढ़ता था तो वह उसे रोक देते थे. बाबा का कहना था कि मेरी जगह हनुमान जी के पैर छुओ वहीं तुम्हारा कल्याण करेंगे.
नीम करोली बाबा के ऊपर ‘मिरेकल ऑफ लव’ नाम की पुस्तक भी लिखि गई है जिसमें लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने बाबा के कई चमत्कारों के बारे में बताया है.