Jan 24, 2024, 06:25 PM IST

नीम करौली बाबा के सामने ऐसे लगाएं अर्जी, घर बैठे पूर्ण होगी मनोकामना

Nitin Sharma

नीम करौली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके अनेकों भक्त हैं- बाबा के विचारों को बहुत लोग मानते हैं.

नीम करौली के भक्त अपनी मनोकामना लेकर दूरदराज से बाबा के कैंची धाम उत्तराखंड में पहुंचते हैं. 

नीम करौली बाबा का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था. उन्हें हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है. 

नीम करौली बाबा को चमत्कारी बाबा  कहा जाता है. इसकी वजह उनके दर्शन करने और दर पहुंचते ही सभी मनोकामनाओं का पूर्ण होना है

लेकिन बाद लोग दूर होने की वजह से बाबा के आश्रम तक नहीं पहुंच पाते हैं. वह बाबा तक अपनी अर्जी लगाने के लिए साधन तलाशते हैं. 

अगर आप भी नीम करौली बाबा से अर्जी लगाना चाहते हैं और आश्रम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो परेशानी की बात नहीं है. आप घर बैठे भी नीम करौली बाबा से अर्जी लगा सकते हैं.

बाबा नीम करौली के सामने अर्जी लगाने के लिए घर में उनकी फोटो या मूर्ति स्थापित कर लें. 

अब बाबा नीम करौली की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठकर सच्चे मन से उनका ध्यान करते हुए अपने दिल की मनोकामना अर्जी बाबा के सामने रख दें.

नीम करौली बाबा के सामने आपकी अर्जी जग जाएगी. बाबा जल्द ही मनोकामना की पूर्ति भी करेंगे.