Jul 11, 2024, 02:59 PM IST
नीम करौली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार माना गया है. उनके भक्तों में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हैं.
उत्तराखण्ड में कुमाऊं की पहाड़ियों में नीम करौली बाबा का कैंची धाम आश्रम है. यहां पर हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
बाबा नीम करौली ने भक्तों को कई सीख दी हैं. अगर आप इन्हें अपनाते हैं तो जीवन में सफल और अमीर बन सकते हैं.
अमीर बनने और दौलत बढ़ाने को लेकर नीम करौली बाबा कहते हैं कि इंसान को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.
अपने पैसों को धर्म कार्यों में खर्च करना चाहिए. धर्म कार्यों में पैसा खर्च करने से आपको दोगुना होकर मिलता है. ऐस करने वाला व्यक्ति हमेशा खुशहाल रहता है.
धनवान होने का अर्थ सिर्फ पैसे इकट्टठा करना नहीं है. आपको पैसों की उपयोगिता को समझना चाहिए. अपने ऊपर खर्च करने के साथ ही दान-धर्म करते रहना चाहिए.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.