Sep 10, 2024, 03:51 PM IST

पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, हो जाएंगे कंगाल

Nitin Sharma

इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2024 तक रहेंगे. 

15 दिनों के पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है. इसमें पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

माना जाता है कि पितृपक्ष के 15 दिनों में हमारे पूर्वज और पितर आशीर्वाद देने के लिए धरती पर आते हैं. परिवार द्वारा तृपण करने पर प्रसन्न होते हैं. 

वहीं ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार बताती हैं कि इन पितृपक्षों में भूलकर भी 6 काम नहीं करने चाहिए. इससे पितृदोष लगता है.

पितृपक्ष के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. खासकर शादी, सगाई मुंडन और गृह प्रवेश जैसे काम नहीं करने चाहिए. 

पितृपक्ष में नई चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. इसमें भूलकर भी कपड़ा सामान या फर्नीचर न लें. 

पितृपक्ष में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. इसमें मांस मछली या शराब का सेवन बेहद अशुभ होता है.

पितृपक्ष में सफेद तिल, लौकी, काला नमक, मसूर की दाल, जीरा और चने का नहीं करना चाहिए.

श्राद्ध के भोजन को लोहे या स्टील के बर्तन की जगह पीतल, तांबे का प्रयोग करें. 

पितृपक्ष में दाढ़ी या बाल नहीं कटवाने चाहिए. इससे पितृदोष लगता है. व्यक्ति का बुरा समय शुरू हो जाता है.